कुल्लू – अजय सूर्या
टीम सहभागिता नें ज़िला समन्वयक सोनू कुमार के नेतृत्व में ज़िला कुल्लू की खराहल घाटी के बारीपद्धर गाँव में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जिस दौरान गाँव के मंदिर परिसर को साफ़ किया गया।
गाँव के प्राकृतिक जल स्त्रोत (बाउड़ी) के आस पास की सफ़ाई, तथा गंदे पानी की निकास नाली की स्फ़ाई की गई। वहीं गाँव में लगी भांग के पौधों को भी नष्ट किया गया और गाँव के रास्ते में लगी कँटीली झाड़ियों को भी काट कर साफ़ किया गया ताकि बच्चों बुजुर्गों और आम जनों को चलने में दिक़्क़त ना आए।
सोनू कुमार नें बताया कि हमारी टीम सहभागिता, भागसिद्ध महिला मंडल, शारदे महिला मंडल तथा युवक मंडल बारीपद्धर नें आज सामूहिक रूप से एकत्र होकर स्वच्छता कार्यक्रम को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष एवं निदेशक,बीजू हिमदल के दिशा निर्देश में टीम सहभागिता इस तरह के समाजिक कार्य आयोजित कर रही है।
उन्होंने बताया कि इतना ही नहीं आने बाले समय में स्वच्छता के साथ-साथ नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम, रक्तदान जागरूकता शिविर, साइबर फ़्रॉड से आम जनों को बचाना जैसे विषयों पर भी कार्यक्रम पूरे हिमाचल प्रदेश में होने प्रस्तावित है।
ये रहे उपस्थित
आज इस स्वच्छता कार्यक्रम में टीम सहभागिता से सदस्य शुभम, आँचल तथा जिज्ञासा, भागसिद्ध महिला मंडल से प्रधान रीना, सदस्य सुनीता, रीता तथा बेगमा, शारदे महिला मंडल से प्रधान मीरा शर्मा, सचिव आशा शर्मा, सदस्य पुष्पा, अरुणा, संतोष, ओमी देवी, हेमा पूनम, सुभाषना तथा युवक मंडल के सदस्य मौजूद रहे।