टांडा मेडिकल कॉलेज ने 5वां किडनी ट्रांसप्लांट कर रचा इतिहास

--Advertisement--

लगातार सफलता; मरीजों का समय-पैसे की बचत, दूसरे राज्यों का नहीं करना पड़ रहा रुख

काँगड़ा – राजीव जस्वाल

डा. राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय टांडा अस्पताल ने लगातार पांचवां किडनी ट्रांसप्लांट कर इतिहास रच दिया। नेफ्रोलॉजी विभाग द्वारा शुरू किए गए रिनल ट्रांसप्लांट की क्रमवार कड़ी में यह लगातार पांचवां सफल किडनी ट्रांसप्लांट था।

नगरोटा बगवां के 29 वर्षीय पुरुष की किडनी का सफल प्रत्यारोपण किया गया तथा इनकी माता द्वारा किडनी डोनेट की गई। दोनों माता-पुत्र किडनी ट्रांसप्लांट के बाद स्वस्थ हैं तथा जल्द ही इन्हें सकुशल घर भेज दिया जाएगा। टांडा मेडिकल कालेज व अस्पताल के प्रधानाचार्य डा. मिलाप शर्मा के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में सफलता की कड़ी में नया मील का पत्थर स्थापित कर दिया।

नेफ्रोलॉजी विभागाध्यक्ष एचओडी डा. अभिनव राणा तथा किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन डा. अमित शर्मा, डा. शैली राणा, डा. ननीश शर्मा एनेस्थीसिया, ओटी असिस्टेंट, ओटी नर्सेज, ट्रांसप्लांट को-ऑर्डिनेटर की टीम हर महीने तीन से चार किडनी ट्रांसप्लांट कर बेहतरीन कार्य कर रहे हैं और इसी कड़ी में 35 किडनी ट्रांसप्लांट के मरीज कतार में हैं, जिनके किडनी ट्रांसप्लांट किए जाने हैं।

वहीं टांडा मेडिकल कालेज व अस्पताल की नेफ्रोलॉजी की किडनी ट्रांसप्लांट टीम को अगर कुछ नई आपरेटिंग मशीनों, उपकरणों तथा अन्य स्टाफ को सरकार द्वारा प्रोवाइड कर दिया जाए, तो एबीओ ट्रांसप्लांट तथा बीमार डोनर ट्रांसप्लांट के किडनी ट्रांसप्लांट भी जल्द किए जाएंगे। एबीओ ट्रांसप्लांट तथा बीमार डोनर ट्रांसप्लांट के किडनी ट्रांसप्लांट की नेफ्रोलॉजी टीम द्वारा पूरी प्लानिंग कर ली है। टांडा अस्पताल इस समय उपकरणों तथा स्टाफ से जूझ रहा है।

स्टाफ-नए उपकरणों की कमी, पर सफल प्रयास

टीएमसी के नेफ्रोलॉजी विभाग को नए उपकरणों व स्टाफ की किल्लत चल रही है। बावजूद इसके सफल किडनी ट्रांसप्लांट किए जा रहे हैं। अन्यथा इससे पहले लोअर हिमाचल के मरीजों को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अन्य राज्यों का रुख करना पड़ता था, जिससे समय तथा पैसे का खर्च अधिक होता था।

अब यहां पर पेरिटोनियल डायलेसिस, पर्माकैप, परमानेंट कैथेटर, हेमोडायलेसिस एवी फिस्टुला सभी तरह के किडनी ट्रांसप्लांट टांडा मेडिकल कालेज में किए जा रहे हैं और मरीजों को अन्य जगह या दूसरे राज्यों में जाने की कोई जरूरत नहीं पड़ रही है

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...

CIA टीम ने गुप्त सूचना पर गाड़ी से पकड़ा 30.57 चिट्टा, धर्मशाला के 3 युवक गिरफ्तार

हिमखबर डेस्क पुलिस थाना कांगड़ा के अंतर्गत केंद्रीय खुफिया एजैंसी...