ज्वाली – शिवू ठाकुर
पुलिस थाना ज्वाली के अधीन दोराना-32मील मार्ग पर सिरमनी में सूमो के पलटने से चालक घायल हो गया, जबकि साथ बैठे युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान निखिल (28) पुत्र चमनो निवासी शाहपुर के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार प्रकाश चन्द व निखिल (28) पुत्र चमनो निवासी शाहपुर सूमो से दोराना-32मील वाया सिरमनी होकर कहीं जा रहे थे कि सिरमनी में सूमो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।
लोगों ने दोनों को बाहर निकाला तथा उपचार हेतु शाहपुर अस्पताल में ले गए। वहां पर डॉक्टरों ने निखिल को मृत घोषित कर दिया गया जबकि चालक प्रकाश चन्द घायल हैं जिनका उपचार चल रहा है।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई तथा पुलिस ने शाहपुर अस्पताल में पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एएसपी नूरपुर धर्म चन्द वर्मा के बोल
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी नूरपुर धर्म चन्द वर्मा ने कहा कि सिरमनी में सूमो के खाई में गिरने से निखिल पुत्र चमनो निवासी शाहपुर की मौत हो गई है, जबकि चालक प्रकाश चन्द घायल है जिनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।