ज्वाली – अनिल छांगू
उपमंडल ज्वाली में शिक्षा विभाग के निर्देशों को ठेंगा दिखाकर कुछेक निजी स्कूल छुट्टियों में भी बच्चों को स्कूल बुला रहे हैं तथा इन निजी स्कूल की बसों को बच्चों को स्कूल लाते व स्कूल से घर वापिस ले जाते देखा जा सकता है। चिलचिलाती गर्मी के कारण जहां स्कूलों में छुट्टियां दी गई हैं तो छुट्टियों में भी निजी स्कूल संचालक स्कूलों को चला रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबंद्धता प्राप्त स्कूल बच्चों को स्कूल बुलाकर उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं जिनको शिक्षा बोर्ड के आदेशों का भी कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। इसके अलावा सीबीएसई पैटर्न के स्कूल भी नियमों को ठेंगा दिखाकर चल रहे हैं जबकि हिमाचल में खुले सीबीएसई पैटर्न के स्कूलों को भी हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के नियम मानने पड़ते हैं।
शिक्षा बोर्ड के आदेशों की अवहेलना हो रही है जबकि प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है तथा इन स्कूलों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में अगर स्कूल में कभी अप्रिय घटना घटित हो जाती है तो उसके लिए जिम्मेवार कौन होगा।
बुद्धिजीवियों ने प्रदेश सरकार सहित शिक्षा विभाग से मांग की है कि शिक्षा विभाग के आदेशों की अवहेलना करके चल रहे निजी स्कूलों पर कार्रवाई की जाए।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ गुलशन कुमार के बोल
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ गुलशन कुमार ने कहा कि सीबीएसई से संबद्धता प्राप्त स्कूलों को भी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के नियम मानने होते हैं लेकिन अगर कोई स्कूल छुट्टियों में भी चल रहा है तो उसके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए।