ज्वाली – अनिल छांगु
उपमंडल ज्वाली के अधीन नक्की में जल शक्ति विभाग ज्वाली के निर्मित आलीशान विश्रामगृह में आसमानी बिजली गिरने से वीआईपी कमरा नंबर-एक के एसी में ब्लास्ट होने से धुआं ही धुआं हो गया। यह घटनाक्रम सोमवार सुबह करीबन 9 बजे घटित हुआ। विश्रामगृह में कोई भी नहीं ठहरा हुआ था तथा चौकीदार ही ड्यूटी पर था।
चौकीदार ने बताया कि सोमवार सुबह 9 बजे जोरदार घमाका हुआ तो वह इधर-उधर देखने लगा। ऊपर से धुआं ही धुआं निकलते देख ऊपर गया तो कमरा धुआं से भरा हुआ था। इसकी सूचना विभागीय सहायक अभियंता पवन कौंडल व जेई को दी गई।
जेई ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया तथा अग्निशमन विभाग की टीम ने मौका पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। अंदर कमरे में हर तरफ धुआं ही धुआं था। कमरे को साफ करवाया गया है। सहायक अभियंता पवन कौंडल भी मौका पर पहुंचे तथा स्थिति को देखा।
सहायक अभियंता पवन कौंडल के बोल
सहायक अभियंता पवन कौंडल ने बताया कि आसमानी बिजली के कारण एसी में ब्लास्टिंग हुई है, जिससे कमरे में धुआं ही धुआं हो गया था। उन्होंने कहा कि बिजली की वायरिंग चैक करवाई गई है, जिसमें कोई भी खराबी नहीं पाई गई है। उन्होंने कहा कि आसमानी बिजली के कारण ही आग लगी है।