ज्वाली – शिबू ठाकुर
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों कई गांव पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे, तो वहीं पंचायत झोंका रतियाल के गांव चबुआ में ट्यूबल की लाइन लीकेज होने से खेतों में पानी व्यर्थ वह रहा है।
जिस कारण लोगों के घर में पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिससे लोगों को इधर उधर प्राकृतिक स्त्रोतों का रूख करना पड़ रहा है।
वहीं बुद्धिजीवियों ने कहा कि हमने पंप ऑपरेटर रमेशचंद्र को 1 सप्ताह पहले इस समस्या के बारे में अवगत करवाया था लेकिन आज उनके सुस्त रवैया के कारण लोगों को यह भारी समस्या झेलनी पड़ रही है।
अधिकारी के बोल
जब इस बारे में जलशक्ति विभाग के जेई अशोक कुमार से बात हुई तो उन्होंने बताया कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। मुझे मीडिया के माध्यम से पता चला है। अगर ऐसी समस्या है तो विभागीय कर्मचारियों से बात करके अति शीघ्र इसका समाधान किया जाएगा।