ज्वाली – अनिल छांगू
पुलिस थाना ज्वाली के अधीन बढेला के घनघोर जंगल में नर कंकाल मिलने का मामला सामने आया है जिससे दहशत का माहौल है। प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार को वन विभाग के दो कर्मी जंगल में खैर के पुराने पेड़ों को नंबर लगाने के लिए जा रहे थे तो उन्होंने मुख्य सड़क से करीबन डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल में एक नर कंकाल को देखा जिसको देखकर सहम गए।
इसकी सूचना वनरक्षक को दी गई तथा वनरक्षक ने मौका पर पहुंचकर इसकी सूचना पुलिस थाना ज्वाली में दी। सूचना मिलते ही डीएसपी ज्वाली वीरी सिंह व एसएचओ प्रीतम सिंह जरियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तथा कंकाल को कब्जे में ले लिया।
मौका पर कपड़े, चप्पलें व सिर के बाल भी मिले हैं तथा कपड़ों को देखकर लग रहा है कि यह महिला का कंकाल है। पुलिस ने केस दर्ज लिया है तथा तफ्तीश में जुट गई है। फिलहाल इसकी कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है।
डीएसपी ज्वाली वीरी सिंह के बोल
इस बारे में डीएसपी ज्वाली वीरी सिंह ने बताया कि बढेला के जंगल में एक कंकाल मिला है। पुलिस ने कंकाल सहित मौका पर मिले कपड़े, चप्पलों व बालों को कब्जे में ले लिया है। उन्होंने कहा कि कंकाल को जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा जाएगा।