ज्वाली- अनिल छांगू
ज्वाली पुलिस थाना के नजदीक 300 मीटर दूरी पर लब चौंक में जवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों से 22500 मिलीलीटर अवैध शराब (लाहण) पकड़ी है।
वीओ-डीएसपी जवाली सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि जवाली पुलिस ने लब चौंक में नाका लगाया हुआ था कि इस दौरान लब से जौंटा की तरफ जा रहे मोटरसाइकिल को रोककर तलाशी ली तो मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्तियों से 22500 मिलीलीटर अवैध शराब (लाहण) बरामद हुई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने हरदीप सिंह पुत्र बिशन दास निवासी चलवाड़ा तथा मदन लाल पुत्र जैसी राम निवासी चलवाड़ा के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया तथा शराब व मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है।
उन्होंने कहा कि शराब माफिया को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।