ज्वाली: पंचायत भरमाड़ के युवक पर गिरा पत्थर, मौके पर मौत।
ज्वाली – शिवू ठाकुर
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भरमाड़ के एक युवक पर पत्थर गिरने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुलदीप कुमार (38) वर्षीय सुपुत्र कीकर सिंह ग्राम पंचायत भरमाड़ वार्ड न० 8 निवासी काफी लम्बे समय से एक कंपनी मे इंटरनैट सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम करता था।
जो इस समय जिला चम्बा में काम कर रहा था। कंपनी का काम करने के लिये चम्बा से भरमौर गया हुआ था। चम्बा – भरमौर मार्ग पर दुर्गेठी नाम सथान पर एनएचए 154 – ए मार्ग पर अपनी मोटरसाईकिल Hp 54 D 8882 पर जा रहा था।
उपर से वाईक सवार पर पत्थर गिरने से मौकै पर ही मौत हो गई। यहां पर यह घटना घटित हुई है घटनास्थल पर उपरी भाग मै कडी़ – मिंदरा सड़क का कार्य चल रहा था।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की छानवीन शुरु कर दी वहीं थाना प्रभारी भरमौर अंकुश डोगरा ने मामले की पुष्टि की है। वही पुलिस ने लाश को कब्जे मै लेकर पोस्टमार्टम करवाने के वाद परिजनो को सौंप दिया है।
मृतक की पहचान उसकी जेब से निकाले गए आधार कार्ड से हुई कुलदीप कुमार अपने पीछे अपनी पत्नी मीनाक्षी बेटी नवया (8) वर्ष व एक बेटा नवनीत कुमार छोड़ गया है।
वहीं ग्राम पंचायत भरमाड़ के प्रधान सुशील कुमार, उप प्रधान रवि कुमार महंत, जिला परिषद सदसय भरमाड़ सुखविनदर सिंह धीमान, बीडीसी सदस्य कैलास भारती, पंचायत सदस्य पवन कुमार ने कुलदीप कुमार की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया है।