गर्मी के कारण जहां पेयजल किल्लत से लोग परेशान हैं वहीं कुछ लोग टुल्लू पंप का उपयोग करके अन्य लोगों के लिए पेयजल संकट की समस्या विकराल खड़ी कर रहे हैं। जिससे पानी के लिए हाहाकार मच रहा है।
ज्वाली, माधवी पंडित
गर्मी के कारण जहां पेयजल किल्लत से लोग परेशान हैं, वहीं कुछ लोग टुल्लू पंप का उपयोग करके अन्य लोगों के लिए पेयजल संकट की समस्या विकराल खड़ी कर रहे हैं। जिससे पानी के लिए हाहाकार मच रहा है। कुछ पानी कम है तो कुछ लोग टुल्लू पंप का प्रयोग कर परेशानी बढ़ा रहे हैं। ऐसे लोगों से जवाली विधानसभा क्षेत्र के ढसोली पंचायत के प्रधान राकेश कुमार ने सख्ती से निपटने का आग्रह विभाग से किया है।
ढसोली पंचायत के प्रधान राकेश कुमार ने बताया लोगों द्वारा टुल्लू पंप लगाकर पानी खींचा जाता है। जिस कारण कई लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा। हाल ही में वार्ड नंबर चार के लोगों को पानी की समस्या उत्पन्न हुई है। जिसके बारे में उन्होंने कहा कुछ लोगों द्वारा टुल्लू पंप लगाए जाते हैं। जिस कारण आगे पानी नहीं पहुंच पाता और लोगों को भारी किल्लत होती है।
प्रधान राकेश कुमार ने बताया कुछ लोगों ने तो सरकारी कनेक्शन पर भी मोटर लगाई हुई है। इस पर सरकार को कड़ा संज्ञान लेना चाहिए और सख्त से सख्त कार्रवाई करके इस समस्या का निवारण करना चाहिए। प्रधान राकेश कुमार ने जल शक्ति विभाग से मांग की है कि जब तक पानी की किल्लत है तब तक कनयाट ट्यूबेल पर दो ऑपरेटर लगाएं जाएं, ताकि लोगों को पर्याप्त पानी मिल सके।
इस संबंध में जब जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता नीरज भोगल ने बताया कि इस पर स्पेशल टीम रेड करेगी और जो भी मोटर लगाया हुआ पाया जाता है, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और कन्याट ट्यूबेल पर एक और ऑपरेटर की जरूरत के बारे में भी विचार किया जाएगा, जब तक पानी की समस्या है।