ज्वाली: जमीनी विवाद के चलते ग्रामीण पर दराट से जानलेवा हमला, घायल की हालत गंभीर

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

पुलिस थाना जवाली के अधीन बनोली पंचायत में जमीनी विवाद के चलते एक व्यक्ति पर दराट से जानलेवा हमला करने का मामला उजागर हुआ है। दराट के हमले से घायल व्यक्ति की पहचान 57 वर्षीय करनैल सिंह के रूप में हुई है। घायल को काफी गंभीर चोट लगी है, जिसका अमृतसर स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

परिजनों के अनुसार यह घटना वीरवार रात की है। करनैल सिंह की बेटी किरण ने बताया कि वह अपने कमरे में सो रही थी, तभी अचानक बाहर से पिता की जोर-जोर से चिल्लाने की आवाजें आईं। बाहर निकलने पर देखा कि गांव के ही 4 युवक उसके पिता से उलझे हुए थे। देखते ही देखते, उनमें से एक ने दराट से उनकी गर्दन पर वार कर दिया।

शोर सुनते ही हमलावर मौके से फरार हो गए, लेकिन भागते हुए दराट वहीं छोड़ गए जिस पर खून लगा हुआ था। घटना के बाद परिजनों और गांववासियों ने तत्परता दिखाते हुए करनैल सिंह को तुरंत अमृतसर ले जाने की व्यवस्था की। अस्पताल में डॉक्टरों ने उनकी हालत को अत्यंत नाजुक बताते हुए आईसीयू में भर्ती कर लिया है।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बनोली पंचायत की प्रधान शोभा देवी ने इसकी सूचना ज्वाली पुलिस को दी। थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठे किए। खून से सना हुआ दराट भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने घायल की पत्नी बीना देवी, बेटी किरण सहित अन्य परिजनों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं।

एसपी नूरपुर अशोक रतन के बोल

एसपी नूरपुर अशोक रतन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि हमलावरों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए जांच जारी है। फोरैंसिक रिपोर्ट और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...