ज्वाली – शिवू ठाकुर
जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुये पुलिस थाना ज्वाली की पुलिस टीम द्वारा जखाड़ा चौक में गश्त के दौरान चंदन कुमार पुत्र देव राज निवासी चलवाड़ा तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा की गाड़ी की तलाशी के दौरान 19.76 ग्राम अफीम बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जिस पर उपरोक्त आरोपी को गिरफतार करके उनके खिलाफ अभियोग अंतर्गत धारा 18 ND&PS Act पंजीकृत किया गया है। जिसमें नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
एसपी अशोक रतन के बोल
एसपी अशोक रतन ने पुुष्टि करते हुए बताया कि भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा ।