सिरमौर – नरेश कुमार राधे
शिलाई पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 800 पेटी देसी शराब (मार्का संतरा नंबर-1) बरामद की है। यह कार्रवाई 3 दिसंबर को रात्रि नाकाबंदी के दौरान की गई। ट्रक नंबर (HP23F-3600) को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें से शराब की पेटियां बरामद हुईं।
कांगड़ा जिले का रहने वाला है आरोपी
आरोपी की पहचान ट्रक चालक सुमित कुमार (33 वर्ष), पुत्र पूर्ण सिंह, निवासी गांव तालिया, तहसील ज्वाली, जिला कांगड़ा के तौर पर हुई है। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना शिलाई में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
एसडीपीओ पांवटा साहिब अदिति सिंह के बोल
आईपीएस अधिकारी एसडीपीओ पांवटा साहिब अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस थाना शिलाई की टीम गश्त पर तैनात थी। एक जगह पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी और गाड़ी की जांच कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने जांच के लिए एक ट्रक (नंबर HP 23F 3600) को रोका। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने ट्रक के अंदर से देसी शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया।
जिनकी गिनती करने पर ट्रक में कुल 800 पेटी देसी शराब पाई गई। पूछताछ करने पर ट्रक ड्राइवर ट्रक में मौजूद शराब का कोई लाइसेंस या परमिट पेश नहीं कर सका। जिसके बाद पुलिस ने ट्रक सहित शराब को अपने कब्जे में ले लिया है।आरोपी ड्राइवर के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।