ज्वाली – अनिल छांगू
वर्तमान में सोशल नेटवर्किंग साइटों पर आम जनता के साथ हो रही ठगी की खबरें आए दिन हम सबको देखने व सुनने को मिलती हैं। जिसके लिए प्रशासन द्वारा समय समय पर आम जनता को इन साइबर क्राइम के बारे में जागरूक किया जाता है।
इसी कड़ी में उपमंडल अधिकारी ज्वाली वचित्र सिंह ने उपमंडल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों – ज्वाली, कोटला, नगरोटा
सूरीयाँ में आम जनता को ईन साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरुकता शिविरों का आयोजन 19 जुलाई को किया जाएगा। जिसमें आम लोगों के फ्रॉड से बचने बारे जानकारी दी जायेगी।
उपमंडल अधिकारी वचित्र सिंह ने आम जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर ईन जागरूकता कार्यक्रम में भाग लें ताकि आने वाले समय में कोई भी व्यक्ति ईन जालसाजो के झांसे में ना आ पाए।
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम ज्वाली में आईटीआई हाल में सुबह 11 बजे, नगरोटा सूरीयाँ में वाइल्ड इंटरप्रिटेशन सेंटर में सुबह 11 बजे और कोटला का कार्यक्रम सामुदायिक भवन कोटला मे होना सुनिश्चित हुआ है।