मंडी – अजय सूर्या
मंडी के जोनल हॉस्पिटल में बैरा यानी ब्रेनस्टेम इवोक्ड रिस्पांस ऑडियोमेट्री (BERA) टेस्ट की सुविधा शुरू हो चुकी है। इस टेस्ट के लिए पहले लोगों को शिमला या फिर टांडा जाना पड़ता था। नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) के तहत 10 लाख के बजट प्रावधान के बाद अब यह सुविधा जोनल हॉस्पिटल मंडी में भी उपलब्ध है।
एमएस डा. डीएस वर्मा के बोल
जोनल हॉस्पिटल मंडी के एमएस डा. डीएस वर्मा ने बताया कि एनएचएम के तहत हॉस्पिटल में एक ऑडियोलॉजिस्ट तैनात कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों ने अपना श्रवण अपंगता प्रमाण पत्र बनवाना होता है उन्हें इस टेस्ट के लिए पहले शिमला या टांडा जाना पड़ता था।
उन्होंने बताया कि अब एनएचएम के तहत प्राप्त 10 लाख के बजट से यह सुविधा जोनल हॉस्पिटल मंडी में ही उपलब्ध करवा दी गई है। डॉ. वर्मा ने बताया कि हर सोमवार और बुधवार को यह टेस्ट किए जा रहे हैं और इसके बदले में लोगों से मात्र 320 रुपए का शुल्क लिया जा रहा है।