चम्बा, भूषण गुरुंग
जोत-मंगला मार्ग पर टमाटरों से भरी एक पिकअप गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई। गाड़ी में दो लोग सवार थे जिसमें एक की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल है। घायल गाड़ी के भीतर ही फसा हुआ है जिसे सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी है।
जानकारी के अनुसार एक पिकअप नम्बर HP23-1669 टमाटर लेकर चंबा को जोत-चम्बा मार्ग से होकर आ रही थी। गाड़ी जब मंगला से चंद किलोमीटर पीछे कुट नामक स्थान पर पहुंची तो गाड़ी के चालक ने किन्हीें कारणों से गाड़ी पर से अपना नियन्त्रण खो दिया।



