जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक में भरे जाएंगे 32 पद, निदेशक मंडल ने दी मंजूरी

39
--Advertisement--

जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक में भरे जाएंगे 32 पद, निदेशक मंडल ने दी मंजूरी

----Advertisement----

सोलन – रजनीश ठाकुर

जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक सोलन जल्द 32 पदों पर नई भर्तियां शुरू करेगा। बैंक चेयरमैन मुकेश शर्मा की अध्यक्षता में हुई निदेशक मंडल की बैठक में इसकी मंजूरी दी गई। ये भर्तियां जिले में नई खुलने वाली बैंक शाखाओं समेत अन्य बैंकों में की जाएंगी। भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

चेयरमैन ने बताया कि जोगिंद्रा बैंक अब क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल इंटरप्राइजेज (सीजीटीएमएसई) के तहत एक पंजीकृत सदस्य ऋणदाता बन गया है। अब बैंक सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को बिना सिक्योरिटी (कोलेटरल-फ्री) ऋण देगा।

इससे वाणिज्यिक और निजी बैंकों की तरह उद्यमिता और व्यापार विकास को बढ़ावा देगा। सदस्य ऋणदाता बनकर जोगिंद्रा बैंक उद्यमिता को बढ़ावा देने, रोजगार सृजन करने और स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर प्रबंध निदेशक पंकज सूद, डायरेक्टर योगेश भारतीया, संजीव कौशल, विजय ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, डॉ. जगदीश शर्मा, हजूरा सिंह आदि मौजूद रहे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here