जीवन में स्थिरता लाने को परमात्मा के साथ नाता जोड़े

--Advertisement--

केलंग 25 मई – ब्यूरो रिपोर्ट

सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का लाहुल पहुंचने पर अनुयायियों द्वारा स्वागत किया गया। मंगलवार को केलंग में आयोजित निरंकारी संत समागम में माता सुदीक्षा जी महाराज ने मानवता का संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि जीवन में स्थिरता, सहजता और सरलता लाने के लिए परमात्मा के साथ नाता जोड़ें। माता जी ने कहा कि जीवन के हर पहलू में स्थिरता की आवश्यकता है।

परमात्मा स्थिर, शाश्वत एवं एक रस है। जब हम अपना मन इसके साथ जोड़ देते हैं तो मन में भी ठहराव आ जाता है जिससे हमारी विवेकपूर्ण निर्णय लेने की क्षमता बढ़ जाती है और जीवन के हर उतार-चढ़ाव का सामना हम उचित तरीके से कर पाते हैं।

संतों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने कहा कि मनुष्य की योनि सर्वश्रष्ठ है जिसका लक्ष्य ब्रह्मज्ञान से परमात्मा को जानकर भक्ति मार्ग पर चलना है।

जब हमें यह ज्ञात हो जाता है कि हमारी आत्मा इस परमपिता परमात्मा का ही अंश है तब हमारी वास्तविक भक्ति का आरंभ हो जाता है।

अंत में सतगुरू माता जी ने सभी भक्तों के जीवन के लिए मंगलमय कामना करी।

केलंग के जोनल इंचार्ज डॉ आर. के. अभिलाषी ने सत्गुरु माता जी के प्रति हृदय से आभार प्रगट किया और साथ ही प्रशासन एवं स्थानिक सज्जनो के सहयोग के लिए धन्यवाद भी किया।

इस सत्संग कार्यक्रम में केलंग एवं लाहोल स्पीति के क्षेत्रों से सभी संतों ने हिस्सा लेकर सत्गुरु माता के पावन प्रवचनों द्वारा स्वयं को निहाल किया तथा उनके दिव्य दर्शनों के उपरांत सभी के हृदय में अपने सत्गुरू के प्रति कृतज्ञता का भाव था।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...