पठानकोट – बी एस लूथरा
गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर की ओर से गत दिनों में बीएससी मेडिकल. समस्तर-5 का परिणाम घोषित किया गया।
इस परिणाम में जीएनडीयू कॉलेज पठानकोट की छात्रा शीतल ने 400 में से 325 अंक (81.3%) लेकर पठानकोट जिले में पहला स्थान, अभिषेक कुमार ने 400 में से 316 अंक(79%) लेकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रा शिवानी ने 400 में से 308 अंक (77%) लेकर कॉलेज में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
बाकी बीएससी मेडिकल सेमेस्टर- 5 का परिणाम100% रहा। इन विद्यार्थियों ने कठिन परिश्रम करके सफलता की मिसाल कायम की।
कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अर्पणा जी ने इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को एवं उनके माता-पिता को मुबारकबाद दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्या डॉ. अर्पणा जी ने कॉलेज के साइंस विभाग के प्रोफेसर साहिबानो को उनके कड़ी परिश्रम के लिए साधुवाद देते हुए उनकी सराहना की।