जिस अखबार की एक कॉपी नहीं बिकती हिमाचल में, उसे दे दिया करोड़ों का विज्ञापन

--Advertisement--

सीएम सुक्खू ने नेशनल हेराल्ड अखबार को नियमों के विपरीत दिया दो करोड़ से अधिक का विज्ञापन -जयराम ठाकुर

शिमला – नितिश पठानियां

पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड कांग्रेस का अखबार है और वे उसे विज्ञापन दे रहे हैं और देते रहेंगे। मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता में जयराम ठाकुर ने कहा कि नेशनल हेराल्ड अखबार के माध्यम से गांधी परिवार ने जो बेनामी संपत्ति एकत्रित की है, अब उसकी जांच हो रही है।

यह वो अखबार है जिस पर गांधी परिवार का एकछत्र राज रहा और इसके माध्यम से भ्रष्टाचार के नए आयाम स्थापित किए गए। इस अखबार की हिमाचल प्रदेश में एक भी कॉपी नहीं आती, फिर भी इसे दो करोड़ से अधिक के विज्ञापन दे दिए गए।

वहीं, अगर प्रदेश की बात करें तो यहां लोग सरकारी मदद के अभाव में अपने गहने गिरवी रखकर ईलाज करवाने को मजबूर हो रहे हैं। कर्मचारियों और पेंशनरों को देने के लिए पैसे नहीं है, जबकि सरकार कांग्रेस की अखबारों को करोड़ों के विज्ञापन जारी कर रही है।

पब्लिक रिलेशनल डिपार्टमेंट डीएवीपी रेट पर विज्ञापन देता है लेकिन नेशनल हेराल्ड अखबार को पैसा देने में इन नियमों को भी दरकिनार किया गया। एक तरह से इन्हें दान के रूप में यह पैसा दिया गया है जोकि नहीं दिया जा सकता। जयराम ठाकुर ने कहा कि इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस पार्टी और भ्रष्टाचार एक-दूसरे के पर्यायवाची हैं।

जयराम ठाकुर ने कहा कि आज कांग्रेस की तरफ से लोगों के बीच में ऐसा संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है कि केंद्रीय जांच एजेंसियां सरकार के इशारों पर काम कर रही हैं और इसी के विरोध में ईडी के कार्यालयों के बाहर धरने दिए जा रहे हैं।

इन धरनों में संवैधानिक पदों पर बैठे सीएम, डिप्टी सीएम और मंत्रियों सहित अन्य लोग भी शामिल हो रहे हैं जोकि हास्यास्पद बात है। इन्हें इस बात का ज्ञान नहीं कि केंद्रीय एजेंसियों ने इस मामले की जांच उनकी सरकार के समय में ही शुरू की थी।

कांग्रेस के समय में केंद्रीय एजेंसियां दबाव में काम करती थी, लेकिन अब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में यह पूरी निष्पक्षता से कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आज लोगों के बीच इस सच को लाने की जरूरत है और भाजपा इस सच को लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

जयपुर-देहरादून के लिए गग्गल से हवाई सेवाएं मंजूर

हिमखबर डेस्क  अप्रैल महीने से गग्गल एयरपोर्ट से सायंकालीन विमान...

जमवाल बोले, हिमाचल में जो अखबार छपता और बिकता नहीं, सरकार उसे दे रही करोड़ों का विज्ञापन

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क  भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता...

8 दिनों से लापता नाहन का 24 वर्षीय तनुज, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार

सिरमौर - नरेश कुमार राधे  जिला मुख्यालय नाहन के बस...

मुख्यमंत्री ने 90 वर्षीय समाजसेवी हरि सिंह राणा की पुस्तक का किया विमोचन

चम्बा - भूषण गुरूंग  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने...