जिला वाल्मीकि सभा जिला काँगड़ा पंजीकृत मे पी.एन चटवाल को मिली सरदारी

--Advertisement--

कांगड़ा, राजीव जसवाल

जिला वाल्मीकि सभा जिला काँगड़ा के पूर्व अध्यक्ष सुदेश सहोंतरा ने बताया कि 13.06.21 को उन्हें अखिल भारतीय बाल्मीमी महासभा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने बात अपने उत्तराधिकारी के रूप मे युवा, निडर, ईमानदार,जोशीले वाल्मीकि नेता पी एन चटवाल जी को सभा कार्यकारिणी की बर्चुअल बैठक मे उनके नाम का अनुमोदन अध्यक्ष पद के लिये किया जिसमे बैठक के पदाधिकारियों ने सर्व सम्मति से उनके नाम पर एक मत होकर सहमति जता दी, बता दे की वर्तमान मे बो जिला वाल्मीकि सभा जिला काँगड़ा पंजीकृत युवा विंग के अध्यक्ष थे।

इस के साथ जिला वाल्मीकि सभा के महासचिव दीपक लहोरवी जी को उनकी वरिष्ठता को देखते हुऐ जिला वाल्मीकि सभा का चेयरमैन बनाया गया और सबसे अहम बात यह रही की दीपक लहोरवी की जगह एक वाल्मीकि समाज की जानीमानी हस्ती व अखिल भारतीय बाल्मीकि महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राकेश गिल ने जिला वाल्मीकि सभा पंजीकृत मे जिला महासचिव का पद संभाल कर सभा मे नई जान फूँक दी है उनके अनुभव का समाज को पूरा लाभ मिलेगा।

इसी प्रकार जिला वाल्मीकि सभा के प्रभारी रत्न मल्होत्रा को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया और चटवाल जी की जगह युवा विंग मे वाल्मीकि सभा कैंट कजलोट के प्रधान को युवा विंग का अध्यक्ष बनाया गया है और शानू कुमार कैंट को जिला वाल्मीकि सभा का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

जिला अध्यक्ष चटवाल जी ने बताया है की मुझे जो जुम्मेवारी सौंपी है मै सभी को साथ लेकर समाज की लंबित मांगो को सरकार के समक्ष रखूँगा और सभी पदाधिकारियों के साथ मिल कर जिला को संगठित करूंगा,अध्यक्ष ने बताया की शीघ्र ही बो मुख्यमंत्री महोदय श्री जय राम ठाकुर जी से मिल कर सभा की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन करवाएंगे।

इस मौका पर पूर्व अध्यक्ष सुदेश सहोंतरा ने जिला वाल्मीकि सभा पंजीकृत को शुभकामनायें दी और आश्वासन दिलाया की ज़ब भी ज़ब भी उन्हें हमारी जरूरत महसूस हो तो बो हर दम उनके साथ खडे है, सहोंतरा ने अपने समाज को आश्वासन दिलाया की बो इन मूलभूत मांगो को राष्ट्रीय स्तर पर भी उठाएंगे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...