धर्मशाला, राजीव जसवाल
प्रदेश की सबसे बड़ी जिला परिषद कांगड़ा जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की कुर्सी पर ताजपोशी का आखिरकर फैसला हो गया। रमेश बराड़ को जिला परिषद अध्यक्ष व स्नेहलता परमार को उपाध्यक्ष चुना गया। कुछ दिनों से चली आ रही उठापठक व गठजोड़ की राजनीति को विराम लग गया। उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को शपथ दिलाई।
दूसरी बैठक में 27 सदस्यों की उपस्थिति से कोरम पूरा हो जाना तय था। लेकिन भाजपा समर्थित सदस्यों की संख्या इससे कहीं ज्यादा रही। पहली बैठक में भाजपा 54 में से 33 सदस्यों को अपने साथ बैठाकर स्थिति को स्पष्ट कर चुकी थी। अब तक चार बार भाजपा इन पदों पर अपने सिपहसिलार बैठा चुकी थी। अब पांचवीं बार भी भाजपा का सपना पूरा हो गया। सुबह 11 बजे जिला परिषद हाल में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव प्रक्रिया जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधीश राकेश कुमार प्रजापति की मौजूदगी में शुरू हुई।
इससे पहले शनिवार को हुई बैठक में भाजपा अपने 33 सदस्यों के साथ सदन में पहुंच गई थी पर कांग्रेस ने बैठक से किनारा ही किया था। उस वक्त कोरम के लिए 36 का आंकड़ा जरूरी था। नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है उसको बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे और जिला कांगड़ा को आगे लेकर जाएंगे। उन्होंने अपनी जीत के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित मंत्रिमंडल व भाजपा पदाधिकारियों का आभार जताया।