शिमला – नितिश पठानियां
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विधानसभा में कहा कि विधायकों की विधायक क्षेत्र विकास निधि के बदले पैसा रिलीज हो गया है। सभी विधायक 31 मार्च से पहले इसका इस्तेमाल कर लें, क्योंकि फिर नया वित्त वर्ष शुरू हो रहा है।
वह नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा प्रश्नकाल के बाद पॉइंट ऑफ ऑर्डर के तहत उठाए गए एक मामले का जवाब दे रहे थे।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि यह गंभीर चिंता का विषय है कि विधायकों को दी गई क्षेत्र विकास निधि और ऐच्छिक निधि जारी नहीं हो रही है।
उन्होंने कहा कि विधायक इसे अप्रूव कर आगे भेजते हैं और जिला प्रशासन से सैंक्शन ऑर्डर भी निकल जाता है, लेकिन ट्रेजरी से क्लीयरेंस नहीं हो रही। शायद सरकार ने 10000 से ज्यादा बिल पर रोक लगा रखी है। इसी कारण सारे काम रुक पड़े हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि फाइनेंशियल ईयर खत्म होने वाला है और विधायकों के पास अपने चुनाव क्षेत्र के लिए यही एकमात्र साधन है, इसलिए सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि विधायक निधि का पैसा क्यों रोका जा रहा है?
जवाब में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तक सूचनायें थोड़ा देरी से पहुंचती हैं। इससे पहले एचआरटीसी कर्मचारियों को वेतन के मामले में भी नेता प्रतिपक्ष ने गलत जानकारी दे दी थी।
उन्होंने कहा कि वह नेता प्रतिपक्ष की बात को सुनने के बाद ही यह कह रहे हैं कि विधायक निधि का पैसा रिलीज हो गया है। सभी विधायक अपने-अपने चुनाव क्षेत्र में इस बारे में चेक कर सकते हैं।