सिहुन्ता- अनिल संबियाल
राजपूत कल्याण सभा उपमण्डल सिहुन्ता की बैठक प्रधान चरण सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई | जिसमें स्वर्ण आयोग गठन करने की मांग का प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर को भेजने का निर्णय लिया गया |
ताकि सवर्ण जाति के लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके | जाति के आधार पर आरक्षण को समाप्त किया जा कर आर्थिक आधार पर किया जाये ताकि गरीब व्यक्तियों को सरकारी नोकरी तथा अन्य वित्तीय लाभ मिल सके |
एस सी , एस टी० एटरो सिटी एक्ट में संशोधन किया जा कर DSP. रेंक के अधिकारी से जांच करवा कर ही अगर वह दोषी पाया जाता है तो ही उसके खिलाफ प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज की जाये |
जिस शिकायत कर्ता की शिकायत माननीय न्यायलय में झूठ पाई जाती है उस सुरत में शिकायत कर्ता को उतने समय के लिए जेल में भेजा जाए | जितना समय शिकायत कर्ता के प्रतिवादी ने जेल में काटा हो इस वारा माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र भाई मोदी , केन्द्रीय कानून मंत्री तथा हिमाचल प्रदेश माननीय मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर को प्रस्ताव की प्रति भेज कर कानून में संशोधन करने की मांग की गई |
अंतर जातिय विवाह के लिए हिमाचल सरकार ने प्रोत्साहन राशि रखी है जिसकी राजपूत सभा कड़े शब्दों में निंदा करती है उन्होंने सरकार से मांग की इस प्रोत्साहन राशी को जो समाज के लोगों में फुट डालने व आपसी सम्बन्धो को खराब करती है।
सुबह 4.30 बजे चम्बा- शिमला रूट पर चलने वाली चम्बा डिपु की बस जो तीन माह से बन्द है को पुन: चलाने के लिए माननीय परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर तथा क्षेत्रीय प्रबंधक राजन जमवाल से अति शीघ्र बस चलाने की मांग की | यह जानकारी मुख्य सलाहकार औंकार सिंह चौहान ने दी |
इस मौके पर उपप्रधान चैन सिंह ठाकुर , उप प्रधान करनेल सिंह राणा , महिन्द्र सिंह राणा , दलवीर सिंह चौहान , खेलो राम, बरयाम सिंह, जगदीश सिंह, सुरेन्द्र सिंह , सन्नी ठाकुर , नसीब सिंह राणा इत्यादि 40 सदस्यों ने भाग लिया |