जौटा, शिवू ठाकुर
जसूर जौटा भलाड ज्वाली बस सेवा कोरोना वैश्विक महामारी से काफी दिनों से बंद है जिसकी वजह से यात्रीयो रोजमर्रा बाजार करने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है यह बस जसूर से चलकर चोकी कोर्टपलाडी भडवार जौटा मस्तगढ वाया ठेहडू 12.30बजे होकर भलाड सरोला से होते हुए ज्वाली 1.40जवाली पहुंचती है इस बस वद होने से यात्रियों को 4बजे तक दूसरी बस का इंतजार करना पड़ता है ।
भलाड और ठेहडू के ग्रामीणो बलकार सिंह विजय कुमार रणजीत सिंह अभिषेक मुकेश राजीव अनिल कुमार राजकुमार आदि यात्रियों को रोजमर्रा बाजार से समान लाने के लिए गाड़ीयां करनी पड़ रही है गाड़ीयां वाले 500 से1000 रूपए तक ले लेते हैं जिससे सारी कमाई आने जाने में ही खर्च हो जाती है अतः लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द बस सेवा बहाल की जाए ।
जब इस बारे आर एम पठानकोट से बात हुई तो उन्होंने कहा कि हम गाड़ियां तैयार कर रहे हैं जल्द ही बस चलाई जाएगी.