पानी की चोरी करते पकड़े लोग, उल्टा चोर कोतवाल को डांटे
नगरोटा सुरियाँ – निशा ठाकुर
हिमाचल प्रदेश में ज्यों ज्यों तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है वैसे-वैसे कई स्थानों से पानी की कमी की खबरें अक्सर सुनने को मिल रही है। परंतु पानी की कमी को लेकर एक अजीब मामला ग्राम पंचायत नंदपुर भटौली के गांव घमीरपुर में देखने को मिला जहां उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की कहावत पूरी तरह सत्य सिद्ध होती है।
जल शक्ति विभाग हरिपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कुछf दिनों से घमीरपुर में पानी की सप्लाई में कमी की कंप्लेंट विभाग को मिल रही थी जिस पर आज विभागीय टीम ने कनिष्ठ अभियंता जीत धीमान के नेतृत्व में अचानक निरीक्षण के दौरान चार स्थानों पर पानी की डायरेक्ट सप्लाय के साथ टुल्लू पंप जुड़े हुए पाए। जो की कानूनी तौर पर अवैध है इस पर कार्रवाई करते हुए विभागीय टीम ने उक्त चार टुल्लू पंप को जपत कर लिया।
गौरतलब है कि इनमें से एक व्यक्ति द्वारा कुछ दिन पूर्व 1100 पर सुचारू रूप से पीने के पानी की सप्लाई ना आने की कंप्लेंट भी दर्ज करवाई गई थी परंतु वह व्यक्ति मौके पर खुद पानी की चोरी करता हुआ पाया गया इस दौरान विभाग ने अपनी टीम के साथ उसे अचानक निरीक्षण के दौरान रंगे हाथों पानी की चोरी करते हुए पकड़ा।
इस दौरान विभागीय के कनिष्ठ अभियंता जीत धीमान ने बताया कि उक्त टुल्लू पंपों को विभागीय सप्लाई से खोलने के बाद इलाके में पानी की सप्लाई व्यवस्था सुचारू रूप से चालू कर दी गई है तथा इलाके में अब किसी प्रकार की पानी की कमी नहीं है। उन्होंने पानी की चोरी करने वालों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि विभाग द्वारा पानी की चोरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।
सहायक अभियंता मनीष कुमार के बोल
जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता मनीष कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि घमीरपुर मे चार लोगों से टुल्लू पंप पकड़े गए हैं जो कि उन्होंने अपने घरेलू नलों के साथ सीधे जोड़कर चलाए हुए थे। गर्मियों में लोगों को पानी की समस्या पेश न आए इसके चलते टीम जगह-जगह निरीक्षण भी कर रही है।
उन्होंने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति विभागीय सप्लाई के साथ टुल्लू पंप का डायरेक्ट प्रयोग ना करें अन्यथा जिस तरह से आज पानी की चोरी करने वालों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई हुई है वह आगे भी जारी रहेगी।