जल शक्ति विभाग उप मंडल कोटला के सुस्त रवैये से डोल नाडोल स्कीम बंद, लोगों ने दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी

--Advertisement--

बग्गा/कुठेड़ – महेंद्र सिंह 

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जल शक्ति विभाग उप मंडल कोटला की डोल नाडोल स्कीम पिछले 15 दिनों से बंद पड़ी हुई है। मगर विभाग पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है।

आलम ये है कि वरसात के दिनों में भी लोग पानी को तरस रहे है। इस स्कीम के अंतर्गत ग्राम पंचायत नडोली डोल सिहुनी व् कुठेड के करीब 7000 अवादी पानी के लिए परेशांन है। अमीर लोगों के द्वारा तो हैंडपंप लगा लिए है और जो गरीव परिवार है वो आज भी पानी की आस में वेठे है और मिलजुल कर पानी के टैंक किराए पर ले कर अपना गुजर वसर कर रहे है।

इस पर ग्रामीणों का विभाग के प्रति काफी रोष है। ग्रामीणों का कहना है की सोमवार दिनांक 07/07/2025 तक पानी की सप्लाई सुचारू रूप से नहीं दी जाती है, तो मजबूरन सहायक अभियन्ता के कार्यलय में धरना प्रदर्शन किया जायेगा। जिसकी पूरी जिमेवारी प्रशासन की होगी।

ये रहे उपस्थित 

इस अवसर पर उपप्रधान नडोली अनिल जरयाल, पूर्व प्रधान रामेश्वर परमार, प्रधान डोल शालू नाथ, उप प्रधान सिहुनी गगन समयाल, महिंदर सिंह, यशपाल, जरयाल, रणजीत सिंह, पवन धीमान, प्रेम सिंह, ओंकार सिंह, विपिन चौधरी इत्यादि मौजूद रहे।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...