जल रक्षक संघ ने किया उपमुख्यमंत्री का धन्यवाद
मंडी – अजय सूर्या
जल रक्षक संघ के सदस्य काफी लंबे समय से जो जल रक्षक 12 वर्ष का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। उन्हें रेगुलर किया जाए मांग कर रहे थे, जिनमें से 184 जल रक्षक को पंप अटेंडेंट बनाया गया है।
जिसको लेकर जल रक्षक संघ के सदस्य प्रदेश अध्यक्ष रूपलाल उर्फ ज्वालू राम की अगवाई में माननीय उपमुख्यमंत्री से मिले और उनका धन्यवाद किया।
बाकी अभी कुछ जल रक्षक जो 12 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुके हैं उन्हें भी रेगुलर करने की मांग उठाई है। साथ में कांटेक्ट पर आने की अवधि को 12 वर्ष से 8 वर्ष किया जाए की मांग माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष रखी है।
जिस पर माननीय उपमुख्यमंत्री ने कहा जल्द ही आपकी मांगों को पूरा किया जाएगा।