शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल में जलशक्ति विभाग में 597 कनिष्ठ तकनीशियन (कार्य निरीक्षक) के पद भरे जाएंगे, जिसके लिए भर्ती व पदोन्नति नियम की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
यह अधिसूचना जलशक्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार चंद शर्मा ने जारी की है, जिसके तहत इन नियमों का संक्षिप्त नाम हिमाचल प्रदेश जलशक्ति विभाग कनिष्ठ अभियंता (कार्य निरीक्षक) ग्रुप-सी रखा गया है और ई-गजट में प्रकाशित होने से यह प्रवृत होंगे।
इन पदों के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 45 वर्ष होनी अनिवार्य है, जबकि ऊपरी आयु सीमा में सरकार द्वारा साधारण व विशेष आदेशों के तहत छूट मिलेगी।
इन भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए और हिमाचल/केंद्रीय सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से भवन निर्माण/सर्वेक्षक के व्यवसाय में दो वर्ष की अवधि का प्रमाण पत्र अनिवार्य है। इनमें से 60 प्रतिशत सीधी भर्ती नियमित आधार पर या संविदा के आधार पर होगी, जबकि 40 प्रतिशत पदोन्नति द्वारा की जाएगी।