जराई पंचायत के गांव भेकड़ में विशाल दंगल का आयोजन।
बकलोह – भूषण गुरूंग
जिला चंबा के भटियात क्षेत्र के जराई पंचायत के गांव भेकड़ में मेले के दूसरे दिन मेला कमेटी और से मेला कमेटी के संचालक एवंम (सूत्रधार) कैप्टन किशन सिंह गुरुंग के अगुवाई में विशाल दंगल का आयोजन किया गया।
मेला कमेटी के प्रधान धर्मेंद्र थापा ने बताया कि यह मेला उनके गांव के लोगों के सहयोग से किया जाता है। आज के मुख्य अतिथि के रूप में बसंत सिंह गुरुंग ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की मेला कमेटी के प्रधान धर्मेंद्र थापा के द्वारा मुख्य अतिथि को समृद्धि चिन्ह और बैच लगाकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि के द्वारा हिमाचल पंजाब दिल्ली राजस्थान और हरियाणा से आए हुए पहलवानों का जोरदार स्वागत करते हुए कहा कि पहलवान अखाड़े में अपने कुश्ती का शानदार प्रदर्शन करें और हमारे मेला का शोभा बढ़ाएं।
वही भैकड की समाज सेविका धन माया कंवर अपनी और से पहलवानों के मान सम्मान के लिए मेला कमेटी को 5100/-भेट स्वरूप दिए गए। वहीं मुख्य अतिथि बसंत सिंह गुरुंग के द्वारा भी कुछ धनराशि अपनी और से मेला कमेटी का प्रधान को भेंट स्वरूप दिए।
इस मेले में आकर्षक का केंद्र रहा बाहर से आए पहलवानों की कुश्ती पहलवान ने कुश्ती में ऐसा सामा बांदा की लोगों को आधी रात तक बैठने में मजबूर कर दिए गए। ठीक रात के 10:00 के करीब कुश्ती का समापन किया गया।
सभी पहलवानों को कमेटी की ओर से उनकी इच्छा के अनुसार पैसे दिए गए। अगले साल इससे भी ज्यादा पहलवान जो है इस मेले में अपना दमखम दिखाने के लिए आए। दूसरे दिन लोगों को लुभाने के लिए लॉटरी का भी स्टॉल लगाया गया था।