बक्लोह – भूषण गुरुंग
ककीरा जरई पंचायत के आस पास के क्षेत्रों मे इन दिनों गुरिल्ला नामक जानबर का आने से देहशत का माहौल बना हुआ है। लोग अपने घरों से शाम के 7 बजे के बाद घर से निकलने का भी डर रहे है। जिस से आसपास के क्षेत्रों मे देहशत का माहौल बना हुआ है।
इस से पहले भी एक माह पहले चिलामा और होभार के गॉव में इस तरह के जानवर के द्वारा मुर्गियों और भेड वकरियो को अपना निवाला बना चूके है। इस बाबत वन विभाग को भी जानकारी थी परंतु कोई कारवाई नही की गई।
अभी भी जरई पंचायत के प्रधान इंदिरा देवी के अध्यक्षता में 23 मार्च 2023 को एक कॉपी वन विभाग के डीएफओ और नायब तहसीलदार जी को भेज दिये गया थे। परंतु अभी तक कोई भी कार्यवाही नही हुई है।
वही देवी गॉव के चमारु राम,नीलम देवी और अजु देवी ने बताया कि उन्होंने पास ही के जंगल में इस तरह के विशालकाय जानबर को दो पाव में चलते हुए देखा है। इस जानवर के द्वारा केहला निवासी विशाल गुरूंग और अजय कुमार के सभी मुर्गियों को अपना निवाला बना चुके है।
इस से पहले ककीरा कस्वा में भी काफी मुर्गियों और भेड़ बकरियो को अपना निवाला बना चुके है। रात के अंधेरे मे ये जानवर लोगों के घरो में ये जानबर दवे पाव जाते हैं और मुर्गियों और बकरियो को अपना निवाला बना चुके है।
लोगो मे अजय महिंदर प्रकाश विजय अनु संजय अरुण सन्नी विशाल अजय कुमार ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस तरह के जानवर को पकड़ने की गुहार लगाई है। औऱ जिन लोगो के भी नुकसान हुआ है उनको मुआवज़ा देने की मांग की है।
डल्हौजी डीएफओ के बोल
जब इस बाबत डल्हौजी वन विभाग के डीएफओ कमर्ल भारती से बात किया गया तो इस के लिये एक टीम गठित की गई है उन्होंने कहा कि आज रात को रेज अधिकारी घटासनी के अगुवाई में इस को जाल बिछा कर पकड़ने की कोशिश करेगे लोगो से अपील किया है कि किसी भी गॉव में इस तरह के जानवर दिखाई दे तो वन विभाग के सूचित करें।