डोल भटहेड़ – अमित शर्मा
पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान पंचायत डोल भटहेड़ साधू राम राणा ने सांसद प्रतिभा सिंह द्वारा सुखू सरकार की एक साल की उपलब्धियों पर जश्न के आयोजन को लेकर अपनी और संगठन की अनदेखी के ब्यान पर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतिभा सिंह हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की एक सम्मानित सांसद के साथ कांग्रेस पार्टी की एक सम्मानित अध्यक्षा भी हैं।
इस लिहाज से कांग्रेस पार्टी एंव सरकार के हर छोटे से लेकर बड़े स्तर के कार्यक्रमों के आयोजन की जानकारी एजैंडा सहित पार्टी अध्यक्ष को होनी चाहिए ताकि पार्टी अध्यक्ष कार्यक्रम के सफल आयोजन केलिए संगठन के साथ चर्चा करके कार्यक्रम आयोजन संबंधी जिम्मेदारियां संगठन के सदस्यों को सौंपी जा सकें।
लेकिन पता नहीं माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जिन्हें संगठन चलाने का लंबा चौड़ा अनुभव होने पर भी मुख्यमंत्री बनने उपरांत भी ऐसी परंपरा क्यों डाल रहे हैं। जिससे काम काज को लेकर अपनी ही पार्टी में मन-मुटाव जैसी चिंगारी उठने के साथ विपक्षी दलों को भी बैठे बिठाए सरकार और पार्टी के खिलाफ मुद्दा थमा दिया जाए।
हो सकता है कि इस पहले सुखू के कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष रहते हुए भी कभी ऐसा वाक्य सुखू जी के साथ पेश आया हो लेकिन व्यवस्था बदलने के नाम पर काम करने वाली सुखू सरकार को अतीत का सबकुछ भूलकर नई सोच से सरकार और संगठन के साथ समन्वयक बनाकर सरकार और संगठन की मजबूती को आगे बढ़ाने की सोच के साथ काम करना चाहिए।
अन्यथा जिस प्रकार पूर्व की जयराम सरकार को भाजपा के सम्मानित नेता पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की अनदेखी चुनावों में मंहगी पड़ी थी। उस प्रकार कांग्रेस पार्टी की सम्मानित सांसद और कांग्रेस पार्टी की प्रदेश अध्यक्षा प्रतिभा सिंह सहित संगठन की अनदेखी भी सरकार और संगठन के लिए भारी पड़ सकती है।

