हिमखबर डेस्क
अप्रैल महीने से गग्गल एयरपोर्ट से सायंकालीन विमान सेवा शुरू करने और गग्गल एयरपोर्ट को जयपुर तथा देहरादून से जोड़ने को लेकर हवाई अड्डा प्रशासन द्वारा की गई घोषणा के बाद गग्गल हवाई अड्डे से दिल्ली के लिए अप्रैल महीने के प्रथम दिन से सायंकालीन विमान सेवा तो शुरू कर दी गई है लेकिन जयपुर तथा देहरादून के लिए गग्गल हवाई अड्डे से विमान सेवा अभी हवा में उड़ान भर रही है।
निदेशक धीरेंद्र सिंह के बोल
इस बारे जब गगल हवाई अड्डे के निदेशक धीरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गग्गल एयरपोर्ट से देहरादून और जयपुर के बीच विमान सेवा शुरू करने के लिए हवाई अड्डा प्रशासन ने तो संबंधित इंडिगो एयरलाइंस को अपनी अप्रूवल दे दी है। अब यह संबंधित एयरलाइन पर ही निर्भर करता है कि वह इसे कब शुरू करता है।
उन्होंने बताया कि इन दोनों विमान सेवाओं की समयसारिणी भी फाइनल कर दी गई है तथा एयरपोर्ट प्रशासन बार-बार संबंधित एयरलाइन से आग्रह कर रहा है कि वह शीघ्र इसे अमलीजामा पहनाए ताकि पर्यटक इस पर्यटन सीजन में इन विमान सेवाओं का लाभ ले सकें।