काँगड़ा – राजीव जस्वाल
विकास खंड कांगड़ा के तहत पड़ती ग्राम पंचायत जमानाबाद में आज (सोमवार) से सात दिवसीय मिंजर मेले का आगाज धूमधाम से हुआ। इस मौके पर एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मेला स्थल पर पहुंचने पर मेला कमेटी द्वारा भव्य स्वागत किया गया और उन्हें पारंपरिक मिंजर और पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस मोके पर उन्हें स्मृतिचिन्ह भी भेंट किया गया। एसडीएम कांगड़ा इशांत जसवाल ने रिबन काटकर विधि-विधान से सात दिवसीय मिंजर मेला जमानाबाद का शुभारंभ किया।
मिंजर मेला कमेटी के प्रधान अशोक कुमार ने जाकारी देते हुए कहा कि इस मेले का आयोजन पिछले लगभग 40 वर्षों से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मेला का शुभारंभ कांगड़ा के पूर्व मंत्री स्व. चौधरी विद्यासागर जो कि हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री थे।
उन्होंने बताया कि उस समय इस मेले का आयोजन दो दिन हुआ करता था, उसके बाद धीरे-धीरे मेला का कुनबा बढ़ता गया और मेला भी दिन-प्रतिदिन बढ़ता गया। इस समय इस यह मेला सात दिवसीय के रूप में मनाया जाता है। एंकर संदीप चौधरी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में दो जगह ही मिंजर मेला का आयोजन होता है। एक अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला चंबा और दूसरा उपमंडल कांगड़ा की जमानाबाद पंचायत में मनाया जाता है।
मिंजर मेले के पहले दिन आज हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें आज चार मैच खेले गए। मैचों का शुभारंभ एसडीएम कांगड़ा ने इंशात जसवाल ने किया और कहा खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए न कि द्वेष की भावना से।
उन्होंने अपने संबोधन में सबसे पहले मिंजर मेला कमेटी को इस आयोजन के लिए बधाई और कहा कि मेले हमारी सभ्यात संस्कृति और आपसी भाईचारे का परिचायक होते हैं। ऐसे आयोजनो से आपसी भाईचाराऔर मेल-मिलाप बढ़ता है। अंत में एक बार फिर मुख्यातिथि ने मेला कमेटी और गांववासीयो को मेले को सुनियोजित ढंग से संजोने के लिए बधाई दी ओर सबके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
सात दिवसीय मिंजर मेले में हॉकी, फुटबॉल,बॉलीवाल, कबड्डी, हैंडबाल, महिला वर्ग में म्यूज़िकल चेयर रेस, रस्सा कस्सी इत्यादि खेल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है साथ ही 26 ओर 27 जुलाई को स्टार नाईट करवाई जा रही है जिसमें हिमाचली कलाकार अपनी आवाज से काँगड़ा जमानाबाद मिंजर स्टार नाईट में रंग जमाने आ रहे है।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर गांव के वरिष्ठ नागरिक और तमाम कमेटी सदस्य प्रधान मिंजर मेला कमेटी अशोक कुमार, सचिव विपन, कोषाध्यक्ष हरजीत, गोवर्धन, मस्तराम, संजीव कुमार, दीप कुमार, संजू, सुनील, प्रमोध, सरदारी लाल, अश्वनी कुमार अशोक कुमार, कीपू, मनू, ओम प्रकाश, तिलक राज, जमानाबाद मेला कमेटी के प्रधान फोजा सिंह, अक्षय, तिलक फोटोग्राफर, हरनाम, सुदेश, समाजसेवी पूजन भंडारी, अशोक गौतम व नेशनल एंकर संदीप चौधरी सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।