जमवाल बोले, हिमाचल में जो अखबार छपता और बिकता नहीं, सरकार उसे दे रही करोड़ों का विज्ञापन

--Advertisement--

धर्मशाला – हिमखबर डेस्क 

भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राकेश जमवाल ने शुक्रवार को प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि हिमाचल में वित्तीय स्थिति बदहाल है।

सरकार हर मंच पर रोती है कि पैसा नहीं है, लेकिन गांधी परिवार के बंद अखबार ‘नेशनल हेराल्ड’ को विज्ञापनों के नाम पर करोड़ों रुपए बांटने में कोई झिझक नहीं है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के समय शुरू किया गया ‘एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ और उससे जुड़ा ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार 2008 में आर्थिक घाटे के चलते बंद हो गया था।

धीरे-धीरे इस कंपनी की संपत्तियों पर कब्जा करने के लिए कांग्रेस ने ‘यंग इंडिया’ नाम की कंपनी बनाई, जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी की 76 फीसदी हिस्सेदारी है।

मात्र 50 लाख रुपए देकर 90 करोड़ का कर्ज माफ कर, हजारों करोड़ की संपत्ति पर कब्जा कर लिया गया। यह सीधा-सीधा आर्थिक अपराध और नैतिक भ्रष्टाचार है।

जमवाल ने कहा कि इस पूरे मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने जांच करते हुए सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार उसी बंद पड़े नेशनल हेराल्ड अखबार को विज्ञापन देकर गांधी परिवार को लाभ पहुंचा रही है। यह अखबार न तो हिमाचल में छपता है, न बिकता है, न ही इसका कोई सर्कुलेशन है, फिर भी उसे करोड़ों की राशि विज्ञापन के नाम पर दी जा रही है।

मुख्यमंत्री सुक्खू द्वारा यह बयान देना कि यह हमारा अखबार है, हम विज्ञापन देते रहेंगे साबित करता है कि प्रदेश की जनता और उसके पैसे की कोई चिंता नहीं, केवल गांधी परिवार को लाभ पहुंचाना ही सरकार की प्राथमिकता है।

जमवाल ने पूछा कि अगर प्रदेश में पैसे की इतनी किल्लत है कि कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा, पेंशन अटक रही है, जनकल्याणकारी योजनाएं बंद की जा रही हैं और विकास कार्यों पर कटौती हो रही है, तो फिर इस बंद अखबार को करोड़ों रुपए किस आधार पर दिए जा रहे हैं?

उन्होंने कहा कि कांग्रेस का असली चेहरा अब प्रदेश की जनता के सामने आ चुका है – जो अखबार पढ़ा नहीं जाता, वही उन्हें सबसे प्रिय है क्योंकि वही उनके ‘कॉरपोरेट षड्यंत्र’ का केंद्र है।

भाजपा प्रदेश सरकार से मांग करती है कि नेशनल हेराल्ड जैसे बंद अखबार को दिए जा रहे विज्ञापनों की पूरी जानकारी सार्वजनिक की जाए और इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच हो।

भाजपा सडक़ से लेकर सदन तक इस भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाएगी और जनता के पैसे की इस लूट को बर्दाश्त नहीं करेगी।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में विधायक को अपनी नेम प्लेट लगाने की लगी होड़ 

पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता सरवीन चौधरी ने कालियाड़ा...

हिमाचल: सेना में शामिल हुए 400 अग्निवीर, देश की सेवा करने की खाई सौगंध; यहां मिला कठोर सैन्य प्रशिक्षण

हिमखबर डेस्क  14 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर सुबाथू में प्रशिक्षण के...

HAS की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी, पर्सनैलिटी टैस्ट के लिए इन 71 अभ्यर्थियाें ने किया क्वालीफाई

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त (एचएएस)...

असिस्टैंट प्रोफैसर के पर्सनैलिटी टैस्ट के परिणाम घोषित

हिमखबर डेस्क  हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य शिक्षा...