भांबला- नरेश कुमार
उपमंडल सरकाघाट के अंतर्गत आने वाली जमनी पंचायत के मुख्यालय स्थित कार्तिक पुत्र भूपिंदर सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि गत दिन शाम के साढ़े सात बजे अपने घर पर उपस्थित था तो उसके पिता ने बताया कि जमनी बाज़ार में शराब के ठेके के पास मुरारीलाल उसके ताया को गाली गलौच कर रहा है। तथा उसे जान से मारने पर तुला है।
जब शिकायतकर्ता ने मुरारीलाल को रोकने का प्रयास किया और उसे अपनी दुकान पर जाने को कहा। तो उसी समय मुरारीलाल उसे भी गाली गलौच करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा।
इसी समय शिकायतकर्ता के स्वजन भी घटनास्थल पर पँहुच गए और मुरारीलाल को रोकने लगे। लेकिन वह अपनी दुकान के अंदर गया और अपनी चिकन की दुकान से टोका ले आया और उसके बाद उसने उसके ताया कालीदास को जान से मारने की धमकी देकर उसके सिर पर टोके का वार कर दिया।
जिससे उसके ताया के सिर , बायीं आंख, मुंह तथा सिर से रक्त बहने लगा और वह बेहोश होकर सड़क पर गिर गया तथा जब मुरारीलाल दूसरी बार वार करने लगा तो शिकायतकर्ता के पिता ने बड़ी मुश्किल से उसे काबू में किया।
अगर उसके पिता मुरारीलाल को नहीं पकड़ते तो वह कालिदास को जान से ही मार देता। उसी समय मुरारीलाल ने अपने हाथ से टोके को सड़क के किनारे घास में फेंक दिया और घटनास्थल से भाग गया।
घायल कालीदास को उसके स्वजनों ने निज़ी वाहन में डालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिवाल्वर में दाखिल कर दिया और डॉक्टर ने घायल कालीदास को उपचार करते हुए सरकाघाट पुलिस को घटना बारे सूचित किया।
पुलिस ने अस्पताल आकर हत्या करने का प्रयास करने का मामला दर्ज कर दिया। शिकायतकर्ता कार्तिक ने पुलिस से मुरारीलाल को दंडित करने का आग्रह किया है।
डी एस पी तिलकराज शांडिल्य ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपित मुरारीलाल को पूछताछ के लिए थाना में बुलाकर जांच की जा रही है और जांच पृरी होने पर उसे हिरासत में भी लिया जा सकता है।