सोलन – रजनीश ठाकुर
औद्योगिक क्षेत्र झाड़माजरी स्थित अपना घर अपार्टमैंट में एक युवक को जहरीले सांप ने काट लिया। युवक को तुरंत बद्दी के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे सीएचसी बद्दी और उसके बाद में पीजीआई रैफर कर दिया गया।
अपार्टमैंट के संचालक कपिल कुमार ने बताया कि संदीप पुत्र भोला दोपहर को जब अपने कमरे से बाहर निकला तो अचानक उसका पांव एक जहरीले सांप के ऊपर पड़ गया। इसके चलते सांप ने उसे काट खाया। सांप के काटते ही युवक बेहोश होकर गिर गया।
परिजनों ने इसकी सूचना तुरंत ऑफिस में दी व युवक को बद्दी के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज की व्यवस्था न होने के चलते उसे सीएचसी बद्दी रैफर कर दिया गया। सीएचसी में उक्त युवक को जरूरी उपचार दिया गया व इसके बाद उसे पीजीआई रैफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।