जन्माष्टमी पर्व को लेकर दुल्हन की तरह सजे बाजार
बक्लोह – भूषण गुरूंग
भटियात क्षेत्र के बकलोह में इन दिनो कृष्ण जन्माष्टमी की काफी धूम है। जिसके चलते श्री कृष्ण जन्माष्टमी स पावन अवसर में ककीरा के मंदिर सभी मंदिरों को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
वही दुकानों में जन्माष्टमी इस पावन त्यौहार के शुभ इस अवसर पर अपने भगवान श्री कृष्ण जी के बाल रूप के सजाने के लिए लोग दुकानों में जाकर अच्छे से अच्छे आभूषण वस्त्र और झूले खरीदे हैं। जिसके चलते दुकानों में काफी भीड़ दिखाई दे रही है।
वही बकलोह के दुकानदार राम अवतार ने बताया कि उन्होंने अपनी दुकान पर कृष्ण जन्माष्टमी के इस पावन पावन अवसर में लोग अपने लिए बच्चों को भगवान श्री कृष्णा बनाने के लिए एक से एक ड्रेस और अपने घरों में रखे हुए भगवान कृष्ण के छोटे-छोटे मूर्तियों के लिए एक से एक ड्रेस टोपी झूले और अन्य प्रकार की फैंसी बस्तर जो है उनके दुकानों में से खरीद रहे है।
वही ककीरा के सबसे बड़े होलसेल व्यापारी मनमय इंटरप्राइजेज के मालिक देवेंद्र राज ने बताया कि उन्होंने अपने शोरूम पर जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर भगवान श्री कृष्ण के लिए एक से एक बस्तर कंगन मोती के माला बांसुरी भगवान कृष्ण के मुकुट के अलावा ₹20 से लेकर हजार रुपए तक के वस्त्र जो है उनके दुकान में मौजूद है।
जिसे लोग बहुत ही पसंद कर रहे हैं और अपने अपने घरों में रखे हुए भगवान कृष्ण की प्रतिमा को सजाने के लिए नए से नए बस्तर और झूले खरीद कर भगवान कृष्ण को खुश करने में लगे हैं।
ताकि उनके घरों में सुख और समृद्धि रहे जिसके चलते आज वीरवार को उनके दुकानों में भगवान कृष्ण की प्रतिमा के लिए एक से एक बस्तर और आभूषण और झूले खरीदने के लिए काफी लोगों को भीड़ दिखाई दी।

