चम्बा – भूषण गुरुंग
जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र पांगी के ग्राम पंचायत शौर के खन्नाटू नाले में बादल फटन से गांव के किसानों का भारी नुक्सान हुआ है। घटना बीते दिन देररात की है। जब शौर पंचायत के साथ लगते नाले में अचानक पानी का जलस्तर बढ़ा तो देखते ही देखते पानी के साथ दलदल और भारी पत्थर किसानों के खतों तक पहुंच गए।
घटना देर रात को होने के वजह से जानमाल का नुक्सान नहीं हुआ है। लेकिन इस प्राकृतिक आपदा से किसानों को भारी नुक्सान उठाना पड़ा है। सबसे ज्यादा नुकसान शौर पंचायत के खेलुई गांंव में हुआ है। जहां के किसानों और बागवानों की सेब की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है।
बागवानों के बगीचों में दलदल भर गया है वहीं सैकड़ों सेब के पड़े पूरी तरह से टूट गए है। उधर बुधवार को पांगी प्रशासन को घटना की सूचना मिलते ही पटवारी को मौके पर भेज दिया हुआ है। और नुक्सान कर आकलन किया जा रहा है।
तहसीलदार पांगी शांता कुमार के बोल
इस संबंध में जानकारी देते हुए तहसीलदार पांगी शांता कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पंचायत प्रधान दमियंती भारद्वाज द्वारा प्रशासन को दी हुई है। जिसमें बाद प्रशासन की ओर से पटवारी को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि नुक्सान का आकलन किया जा रहा है। वहीं इस आपदा में प्रभावित हुए किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

