व्यूरो, रिपोर्ट
आज दिनाँक 27.6.2021 को उपमंडल कांगड़ा के अंतर्गत आने वाले बस अड्डा कांगड़ा के समीप खुले छोटे साहबजादे ऑक्सीजन सेवा सेंटर में मनीष शर्मा समाजसेवी एवं बास्केटबॉल प्रदेश संघ अध्यक्ष के द्वारा एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किया गया और एक कंसंट्रेटर सभा द्वारा खुद खरीदा गया,और ऑक्सीजन फ्लो मीटर जनता के लिए समर्पित किए गए।
इस अवसर पर सरदार सुरेंद्र सिंह जी ने संस्था की तरफ आए हुए गणमान्य सदस्यों को जिनमें की मनीष शर्मा जी, डॉ राजेश शर्मा, जिला अध्यक्ष रमेश बरार जी, सत प्रकाश सोनी जी, नगर पालिका की तरफ से अशोक शर्मा जी,आदत एसोसिएशन के प्रधान सरदार इंदरजीत सिंह जी, एवं रोटरी क्लब की तरफ से सुभाष भसीन जी को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।
डॉक्टर राजेश शर्मा और मनीष जी को सिद्धिविनायक जी की और भगवान कृष्ण जी की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया,इस उपलक्ष में जसप्रीत सिंह जी ने बताया कि अब उनकी संस्था के पास सात ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हो गए हैं एवं आने वाले दिनों में यदि करोना की तीसरी लहर आती है तो अब हम पहले से तैयार बैठे हैं।
इसमें संस्था की सेवा करते हुए जसप्रीत सिंह ने विशेष रूप से संस्था की सेवा कर रहे सक्षम कालरा, भवन प्रीत कौर और रमन कुमार सरहदी द्वारा विशेष योगदान देने पर उनका धन्यवाद दिया।