मंडी – अजय सूर्या
छोटी काशी मंडी में चल रहे श्री रामानुजाचार्य महायज्ञ के दौरान देशभर के प्रसिद्ध साधु संत प्रतिदिन इस यज्ञ में भाग लेते हैं। वहीं सोमवार को साध्वी प्राची ने इस महायज्ञ में भाग लिया।
इस यज्ञ के आयोजन को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए उन्होंने कहा कि ब्रह्मांड में सबसे पहले श्रीरामार्चा महायज्ञ भगवान शिव ने किया था तदोपरांत ब्रह्माजी से इस यज्ञ को किया था।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार काफी चिंतनीय है और एक रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अगर बंटोगे तो कटोगे जिसका परिणाम इजरायल बंगलादेश में देखने को मिला है।