देहरा – शिव गुलेरिया
नंदपुर गुलेर सड़क मार्ग पर पुल निर्माण के कार्य को चलते अस्थाई तौर पर वाहनों की आवाजाही के लिए रास्ते का निर्माण किया गया था किन्तु अब यह रास्ता पौंग झील का जलस्तर बढ़ने से पानी की चपेट में आ गया है और मौके पर डली पाइपों के ऊपर से मिट्टी भी भारी बरसात से बह रही है।
इसलिए एसडीओ गुरबचन सिंह लोक निर्माण विभाग हरिपुर द्वारा वाहन चालकों से आग्रह किया गया है कि वह कृपया करके गुलेर नंदपुर भटोली रास्ते का फिलहाल इस्तेमाल ना करें। ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे । लोक निर्माण विभाग द्वारा जनहित में यह फैसला लिया गया है।

