चुवाड़ी/चम्बा – भूषण गुरूंग
चुवाड़ी खंड में स्कूल हेल्थ वेलनेस प्रोग्राम की ऑनलाइन ट्रेनिंग दो बैचों में आयोजित की गई। यह प्रशिक्षण जिला समन्वयक कविता बिजलवान जी और खंड परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा रेखा गुप्ता के निर्देशन में हुआ। जिसमें 46 शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
इस प्रशिक्षण में हेडमास्टर संजीव कुमार (राजकीय उच्च विद्यालय भराड़ी), प्रवक्ता भौतिक शास्त्र राजीव कुमार (पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर) और नरेंद्र कुमार (टीजीटी, राजकीय माध्यमिक पाठशाला कुड़ी) ने रिसोर्स पर्सन के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
BRCC कार्यालय के सभी कर्मचारियों, जिनमें रणजीत सिंह, सन्नी कुमार, मोनिका और महेश सिंह शामिल के सहयोग से यह प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
ऑनलाइन वर्कशॉप में 12 मॉड्यूल्स पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ प्रशिक्षण में भाग लिया और School Health Wellness Program App के माध्यम से स्कूल स्तर पर करवाई जाने वाली गतिविधियों को अपलोड करने की प्रक्रिया को भी सीखा।
यह कार्यशाला अत्यंत महत्वपूर्ण एवं उपयोगी रही। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भागीदारी निभाई।