सिहुंता – अनिल संबियाल
राजकीय महाविद्यालय चुवाड़ी में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थियों को कॉलेज के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे। विद्यार्थी घर से या लोक मित्र केंद्र से भी ऑनलाइन दाखिला करवा सकते हैं। विद्यार्थियों को तीन जून तक ऑनलाइन दाखिले करवाने होंगे।
कॉलेज प्राचार्य डॉ. पीएल भाटिया ने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए महाविद्यालय प्रबंधन ने यह पहल की है। प्राचार्य ने बताया कि तीन माह पूर्व एक समिति बनाई गई थी। यह समिति ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया को शुरू करने के लिए सदैव प्रयासरत रही।
ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के शुरू होने से कॉलेज के छात्र-छात्राओं को कई प्रकार के फायदे होंगे। राजकीय महाविद्यालय चुवाड़ी में प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में छात्र एडमिशन के लिए आते हैं। विद्यार्थी प्रवेश आवेदन पत्र लेने के लिए और फिर प्रवेश आवेदन पत्र जमा करने लिए कतारों में खड़ा होते हैं। इससे आवेदन पत्रों के वितरण और उन्हें पुनः एकत्रित करने में संस्थान को समस्याएं आती हैं।
ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने से छात्र-छात्राओं और महाविद्यालय दोनों को एडमिशन के समय होने वाले व्यवधानों से निजात मिलेगी। विद्यार्थियों को एडमिशन के लिए महाविद्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे।
प्राचार्य डॉ. पीएल भाटिया ने कहा कि विद्यार्थियों को स्नातक में प्रवेश के लिए सबसे पहले कॉलेज वेबसाइट पेज पर जाना होगा। उसके बाद लॉगइन करना होगा और फॉर्म में दिए गए सभी विकल्पों को चरणबद्ध रूप से भरना होगा।
प्राचार्य डॉ. पीएल भाटिया ने कहा कि विद्यार्थियों को कोई दिक्कत आती है तो वे प्रोफेसर पीतांबर दत्त शर्मा (9817277737) प्रोफेसर बेबी कुमारी (8894932599) डॉ. अमृता (8580801663) और प्रोफेसर पल्लवी बेरी कॉमर्स के हेल्पलाइन नंबर 7018961114 पर संपर्क कर सकते हैं।