चम्बा – भूषण गुरुंग
चुराह के लोग 25 जनवरी तक अपनी जमीन की केवाईसी पटवार कार्यालयों में करवा सकते हैं। इसके लिए प्रशासन ने सभी पटवारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं कि वे पटवार कार्यालयों सहित लोगों के घरों में जाकर भी जमीन की केवाईसी करें।
चुराह विधानसभा क्षेत्र के दायरे में 25 पटवार सर्किल हैं, जहां पर जमीन की केवाईसी करने का क्रम शुरू हो चुका है। चुराह की 42 पंचायतों के लोगाें को अपनी जमीन की केवाईसी करवानी होगी।
उपमंडलाधिकारी नागरिक अंकुर ठाकुर के बोल
चुराह के उपमंडलाधिकारी नागरिक अंकुर ठाकुर ने बताया कि जमीन की केवाईसी कराने का मतलब है जमीन से जुड़े दस्तावेजों को आधार कार्ड से लिंक करना। इससे जमीन से जुड़े कार्यों को निपटाने में आसानी होती है। जमीन की केवाईसी करवाने के लिए समग्र आईडी और आधार कार्ड की जरूरत होती है। इसलिए सभी लोग इन दस्तावेजों के साथ अपनी जमीन की केवाईसी करवाएं।