ऊना – अमित शर्मा
विकास खंड अंब के तहत ठठल में चुनाव आयोग की गठित फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने एक उद्योगपति से 14 लाख के करीब नकदी पकडक़र उसे अपने कब्जे में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को चुनाव आयोग द्वारा गठित फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने ठठल स्थित एक स्कूल के पास नाका लगा रखा था। इसी दौरान एक उद्योगपति जब कार से गुजर रहा था तो टीम ने उन्हें रोक गाड़ी की जब तलाशी ली तो कार के अंदर एक बैग में भरकम राशी देख कैश वाले बैग को उन्होंने अपने कब्जे में ले लिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम अंब विवेक महाजन भी मौके पर पहुंच गए। उसके बाद जब कैश की गिनती की तो कुल राशि 14 लाख 8170 के करीब पाई गई। इतनी राशि लेकर व्यापारी कहा जा रहा था। इसकी जांच पड़ताल के लिए टीम डट गई है।
उद्योगपति भट्टा व कत्था उद्योग का आयोजन मालिक है। व्यापारी विकास खंड अंब के तहत पड़ती एक पंचायत का निवासी है।
बता दें कि ठठल में एक यूको बैंक भी है। क्या यह राशी बैंक से निकाली गई है। यदि बैंक से निकली है, तो व्यापारी इस राशि को किस उद्देश्य से उपयोग करने जा रहा था।

