चिट्टे में डूब चुका था युवक, मां ने नशे संग पुलिस के हवाले किया

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क 

चिट्टा, एक ऐसा नशा, जिसने युवा पीढ़ी को अंदर से खत्म कर दिया है। इस नशे से न जाने कितने घरों के चिराग बुझ चुके हैं और कितने तड़प रहे हैं। चिट्टा का खात्मा आसानी से हो सकता है। अगर अभिभावक खुद ही स्टंड लें, तो हिमाचल की युवा पीढ़ी खत्म होने से बच जाएगी।

हिमाचल को मंडी की उस मां से सीख लेने की जरूरत है, जिसने अपने जिगर के टुकड़े को चिट्टा की लत में डूबता देख पुलिस के हवाले कर दिया। इस विधवा मां को सलाम है।

जानकारी के अनुसार मंडी जिला की बल्ह घाटी के कठयांऊ गांव में 32 साल का नौजवान चिट्टे की लत में इस कद्र डूब चुका था कि निकलना मुश्किल हो गया था। मां भी अपने बेटे की हालत देख परेशान थी।

वह अकसर उसे नशा न करने के लिए कहती, लेकिन नशेड़ी बेटा एक नहीं सुनता था। बताया जा रहा है कि 32 वर्षीय डुमेश्वर दत्त पिछले दो महीने से चिट्टे का नशा कर रह था। मां ने उसे बहुत समझाया कि ऐस मत कर बेटा, लेकिन वह कहां मानने वाला था।

चिट्टा लेने के बाद युवक घर पर ही बेहोश हो जाता था। पानी सिर के ऊपर निकल गया था। फिर क्या था, परेशान मां ने पुलिस को इसकी सूचना दी और कहा कि उनके बेटे ने घर पर चिट्टा रखा है।

सूचना मिलते ही पुलिस युवक के घर पहुंची, जहां उसके कब्जे से 5.8 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया।

मां-बाप करें पहल, तो नशा खत्म

पीडि़त मां यशोधा देवी कहना है कि जब तक परिवार से कोई सदस्य सहमति न दे, तब तक उनके बेटे को छोड़ा न जाए, क्योंकि चिट्टा पकड़े जाने के बाद युवा जेल से छूट जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा कानून बनाया जाना चाहिए कि चिट्टा बेचने या खरीदने वाले जेल से बाहर न निकल पाएं।

पंचायत प्रधान सरला देवी के बोल 

कठियांऊ पंचायत की प्रधान सरला देवी ने इस स्तर पर हौसला दिखाने के लिए यशोधा देवी की प्रशंसा करते हुए कहा है कि यदि मां बाप ऐसा ही हौसला दिखाएं मंडी तो समाज को नशामुक्त करना आसान हो जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...