चिट्टे के आरोपी की गवाही देने वाले वार्ड पंच पर हमला, गोली मारने की धमकी।
ऊना – अमित शर्मा
ऊना जनपद के विधायक सतपाल सिंह सत्ती के भतीजे व ग्राम पंचायत जलग्रां टब्बा के वार्ड पंच उमंग ठाकुर को चिट्टा आरोपी दो भाइयों द्वारा डंडे से पीटने का मामला सामने आया है। साथ ही गोली मारने की धमकी भी मिली है।
पुलिस ने वार्ड पंच की शिकायत पर दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि जलग्रां टब्बा के दो सगे भाई संदीप कुमार व विकास कुमार उर्फ विक्की को दो दिन पहले ऊना पुलिस ने 0.77 ग्राम चिट्टे रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
इस मामले में उमंग ठाकुर ने बतौर वार्ड पंच गवाही दी थी। इसी के चलते दोनों भाईयों ने वार्ड पंच उमंग ठाकुर को घेर लिया। पुलिस को दी शिकायत में जलग्रां टब्बा के वार्ड नंबर 8 के पंच उमंग ठाकुर का आरोप है कि सोमवार सुबह गाड़ी लेकर गांव में गया हुआ था।
जैसे ही सामान खरीदकर गाड़ी में बैठने लगा, तो संदीप कुमार व विकास कुमार बाइक पर सवार होकर आए और गवाही को लेकर बात करने लगे। शिकायतकर्ता का आरोप है कि जैसे ही अपनी गाडी से बाहर उतरा, तो संदीप कुमार ने धक्का दिया और विकास कुमार ने लात गुस्से मारना शुरू कर दिया।
इतना ही नहीं संदीप कुमार ने डंडा उठाकर मारने लगा। मारपीट में उमंग ठाकुर के मुँह व दांत में चोट लगी है। शोर मचाने पर स्थानीय लोग एकत्रित हुए, जिसके बाद बाइक पर फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह के बोल
पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि चिट्टा आरोपियों द्वारा वार्ड पंच पर हमले को लेकर शिकायत मिली है। पुलिस ने घायल वार्ड पंच का क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में मेडिकल व उपचार करवाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।