उतराखण्ड, अतुल उनियाल
विश्वप्रसिद्ध हिमालयी धाम गंगोत्री के कपाट आज निर्धारित मुहूर्त पर सुबह 7.31 बजे विधि विधान एवं धार्मिक अनुष्ठान के साथ खोले गए। कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड सरकार द्वारा चार धाम यात्रा स्थगित कर दी गई थी और श्रद्धालुओं को ऑनलाइन दर्शन कराने की व्यवस्था की है |
इस अवसर पर तीर्थ पुरोहित, पुजारी, श्री गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल, सचिव दीपक सेमवाल और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में ही धाम के कपाट खोले गऐ| इस अवसर पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की |
इससे पूर्व कल यमुनोत्री धाम के कपाट भी खुल चुके हैं |