घुमारवीं- अभिषेक
आज दिनांक 28/8/2021 को चाइल्डलाइन बिलासपुर मानव सेवा संस्थान द्वारा डून विकासखंड घुमारवीं में बच्चों के साथ खुले मंच का आयोजन किया गया| खुले मंच का उद्देश्य से 18 वर्ष के बच्चों की समस्याएं सुनना व उनके समाधान हेतु कार्य करना| जिसमें सर्वप्रथम चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक रविंद्र कुमार द्वारा परिचय कर बच्चों व अभिभावकों को चाइल्ड लाइन कार्यप्रणाली के बारे में अवगत करवाया गया|
जिसमें बाल मजदूरी, बाल विवाह, बाल शोषण,घर से भागे हुए बच्चे, ऐसे बच्चे जिनको देखभाल की आवश्यकता है, मेडिकल सहायता, मारपीट इत्यादि हेतु समस्या पर चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर संपर्क कर बच्चे की सहायता की जा सकती है जिसमें जानकारी देने वाले की सूचना गुप्त रखी जाती है चाइल्ड हेल्पलाइन 24 घंटे सातों दिन निशुल्क सेवा है।
इसके उपरांत चाइल्ड लाइन टीम सदस्य रीना कुमारी जी द्वारा बच्चों को सुरक्षित व असुरक्षित स्पर्श तथा करोना महामारी से बचाव पर विस्तार पूर्वक बताया गया। मंच में लगभग 30 बच्चों व 10 अभिभावकों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त एकल विद्यालय से आचार्य सपना देवी व रमा कुमारी तथा महिला मंडल उप प्रधान श्रीमती सुशीला देवी उपस्थित रहे।